नमस्कार दोस्तो, वर्तमान के समय मे हमारे समाज के हालत आपके सामने है। आज के समय में ज्यादातर लोगो मे दया भाव नही रहा। पैसे कमाने की होड़ लगी हुई है, सभी मे। चाहे कही से भी पैसा आये, उसके लिए ये नही देखते की आप सही कर रहे हो गलत कर रहे हैं।
संत रामपाल जी महाराज जी का समाज सुधार मे योगदान
संत रामपाल जी महाराज जी ने अपने आधार से एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया है, तथा कर रहे हैं। संत रामपाल जी महाराज जी के सतज्ञान से प्रभावित होकर उनके लाखो श्रद्धालुओं ने सभी प्रकार की बुराइयाँ छोड़ दी है। संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य
• ना तो दहेज लेते हैं, और न ही देते हैं।
• किसी भी प्रकार का नशा नही करते हैं।
• चोरी, ठगी, रिश्वतखोरी आदि नही करते हैं।
• किसी की भी आत्मा नही दुखाते।
वर्तमान की परिस्थिति मे संत रामपाल जी महाराज जी का योगदान
संत रामपाल जी महाराज जी तथा उनके शिष्यो का वर्तमान की स्थिति मे काफी बड़ा योगदान है। कोरोना वायरस के कारण देश की परिस्थिति आपके सामने है। इस कठिन परिस्थिति मे संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यो द्वारा गरीब बेसहारा लोगो की मदद की जा रही है। गाँव- गाँव, गली, मोहल्ले, शहर जा जाकर जरूरतमंद लोगो तक इनके शिष्यो द्वारा मदद पहुचाई जा रही है।
Good job
ReplyDelete