Saturday, 30 May 2020
Friday, 29 May 2020
Wednesday, 20 May 2020
संत रामपाल जी महाराज जी की समाज सुधार मे भूमिका
नमस्कार दोस्तो, वर्तमान के समय मे हमारे समाज के हालत आपके सामने है। आज के समय में ज्यादातर लोगो मे दया भाव नही रहा। पैसे कमाने की होड़ लगी हुई है, सभी मे। चाहे कही से भी पैसा आये, उसके लिए ये नही देखते की आप सही कर रहे हो गलत कर रहे हैं।
संत रामपाल जी महाराज जी का समाज सुधार मे योगदान
संत रामपाल जी महाराज जी ने अपने आधार से एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया है, तथा कर रहे हैं। संत रामपाल जी महाराज जी के सतज्ञान से प्रभावित होकर उनके लाखो श्रद्धालुओं ने सभी प्रकार की बुराइयाँ छोड़ दी है। संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य
• ना तो दहेज लेते हैं, और न ही देते हैं।
• किसी भी प्रकार का नशा नही करते हैं।
• चोरी, ठगी, रिश्वतखोरी आदि नही करते हैं।
• किसी की भी आत्मा नही दुखाते।
वर्तमान की परिस्थिति मे संत रामपाल जी महाराज जी का योगदान
संत रामपाल जी महाराज जी तथा उनके शिष्यो का वर्तमान की स्थिति मे काफी बड़ा योगदान है। कोरोना वायरस के कारण देश की परिस्थिति आपके सामने है। इस कठिन परिस्थिति मे संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यो द्वारा गरीब बेसहारा लोगो की मदद की जा रही है। गाँव- गाँव, गली, मोहल्ले, शहर जा जाकर जरूरतमंद लोगो तक इनके शिष्यो द्वारा मदद पहुचाई जा रही है।
Thursday, 14 May 2020
राम राज्य आ रहा है।
राम- राज्य
राम राज्य उसे कहते हैं है जहाँ पर
1. किसी भी वस्तु की कमी न हो,
2. कोई गरीब- अमीर ना हो,
3. कोई दुखी न हो,
4. जात- पात का भेदभाव न हो।
वर्तमान की स्थिति
वर्तमान की स्थिति आप स्वयं देख सकते हो,
1. सभी व्यक्ति बुराइयों से ग्रस्त हो चुके है।
2. सभी कृतघनि और माया के पीछे भागने वाले हो गए है।
3. समाचार पत्रों मे देखने को मिलता है की पैसों के लिए भाई- भाई को मार रहा है, बेटा बाप को मार रहा है। 4. किसी मे भी बड़ों के प्रति आदर, सम्मान का भाव नही रहा।
5. सभी मासाहारी हो गए है।
इन सभी स्तिथि को देखकर स्पष्ट है की यह राम राज्य नही है।
वास्तव में वर्तमान मे कलयुग चल रहा है।
राम- राज्य कैसे आयेगा ?
वर्तमान की स्थिति बहुत खराब है। ज्यादातर व्यक्ति बुराइयों से ग्रस्त ही मिलेंगे।
वही दूसरी ओर यह देखने में आया है कि संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य सभी बुराइयों से दूर रहते हैं।
संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य
1. न दहेज लेते है और ना ही देते है।
2. किसी भी प्रकार का नशा नही करते।
3. जात- पात का भेदभाव नही करते।
4. किसी की भी आत्मा नही दुखाते।
5.सभी का सम्मान करते है।
यह सभी गुण संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा दिया गये सतज्ञान और सतभक्ति के कारण देखने को मिल रहे है।
वाकई में भारत का पुनरूत्थान संत रामपाल जी महाराज जी के सानिंध्य मे ही होगा।
Wednesday, 13 May 2020
कैंसर : एक लाईलाज बीमारी
कैंसर क्या है?
कैंसर एक जानलेवा रोग है। जिसका ईलाज मुश्किल है। ज्यादातर कैंसर होने के बाद व्यक्ति का जीवन समाप्त ही हो जाता हैं। हमारे शरीर मे कोशिकाओं का विस्तार होता रहता है, उन पर शरीर का नियंत्रण रहता है। और जब कुछ कोशिकाओं पर से नियंत्रण नही हो पाता और वे अनियंत्रित होकर बढ़ने लगती हैं, तो उससे कैंसर होने लगता हैं।कोशिकाओं मे बदलाव के कारण
कोशिकाओं मे बदलाव अर्थात कैंसर होने की अधिक संभावना उन लोगो मे होती हैं जो नशीले पदार्थो जैसे गुटखा, तंबाकू, शराब, सिगरेट आदि का सेवन करते हैं। या कभी - कभी सामान्य व्यक्ति मे भी उचित खानपान ना होने के कारण हो जाता है।कैंसर का एक प्रकार मेलिग्नेंट ट्युमर होता है जो सबसे खतरनाक होता है। यह धीरे- धीरे शरीर के सभी अंगो मे फैलने लगता है। और संपूर्ण शरीर को अपनी गिरफ्त मे कर लेता है।
कैंसर होने का कारण
• लगभग 40% कैंसर का कारण तंबाकू होता है। तंबाकू के कारण मुँह, गले और फैफड़ो का मे कैंसर होता है। तंबाकू चाहे खाने वाला ( गुटका, सुपारी) हो या पीने वाला ( सिगरेट, बीड़ी, हुक्का आदि) हो सभी खतरनाक होते है।
• कैंसर होने के चांस उनके भी ज्यादा होते हैं, जिनके फैमिली मे अगर उनके दादा, दादी, नाना, नानी आदि के भी हो तो, इस कारण को फैमिली हिस्ट्री पेरेंट्स के नाम से जाना जाता हैं।
• मोटापा भी कैंसर का कारण बनता है। इसलिए खाने मे अन्हेल्थि फूड और मांस आदि का सेवन ना करे।
• शराब के कारण भी कैंसर का खतरा अधिक होता है। इसके कारण गले, लिवर, खाने की नली आदि मे कैंसर हो जाता है।
कैंसर के लक्षण
- शुरुवात मे कैंसर के लक्षण समान्य बीमारियों की जैसे- थकान, बुखार, खाँसी, एसिडिटी आदि होते है। लेकिन ये सभी लक्षण अगर असमान्य हो जाए तो कैंसर का खतरा रहता है।
- सी.टी. स्कैन और एक्स रे अधिक करवाने से इनसे निकलने वाली तरंगे खतरनाक होती है। और वह भी कैंसर का कारण बनती है।
कैंसर का ईलाज
कैंसर एक लाइलाज बीमारी है। डॉक्टर भी कैंसर के मरीज को नही बचा पाते हैं।
इस बीमारी की लास्ट स्टेज मे मरीज को बचाना लगभग असम्भव है। चाहे वह कितना भी अमीर हो, उसके पास चाहे कितना भी पैसा हो लेकिन वो पैसे उन्हे नही बचा सकते हैं।
अब आपको हम बताते है की कैंसर की आखिरी स्टेज से कैसे बचा जाए।
पवित्र वेद बताते हैं की अगर साधक तत्वदर्शी संत से नाम दीक्षा लेकर मर्यादा मे रहकर कबीर परमात्मा की भक्ति करता है, तो वह परमात्मा उस साधक की मृत्यु भी टाल देता है। और उसे सौ वर्ष की आयु प्रदान कर देता है।
वर्तमान में संपूर्ण विश्व मे पूर्ण तत्वदर्शी संत, बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी है। जिनके द्वारा बताई गयी भक्ति साधना को करके कैंसर तो क्या कैंसर का बाप भी ठीक हो जायेगा।
आप स्वयं देख सकते हैं, की कैसे इनका कैंसर ठीक हुआ है
फोटो पर क्लिक करे
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से निशुल्क नाम दीक्षा लेने के लिए यह फॉर्म भरे
👇👇
http://bit.ly/NamDiksha
धन्यवाद।
Friday, 8 May 2020
गुरु बिना मोक्ष नही
गुरू बिन मोक्ष नहीं
उत्तर :- भक्ति कर सकते हैं, परन्तु व्यर्थ प्रयत्न रहेगा।
प्रश्न :- कारण बताऐं?
उत्तर :- परमात्मा का विधान है जो सूक्ष्मवेद में कहा है :-
कबीर, गुरू बिन माला फेरते, गुरू बिन देते दान।
गुरू बिन दोंनो निष्फल है, पूछो वेद पुराण।।
कबीर, राम कृष्ण से कौन बड़ा, उन्हों भी गुरू कीन्ह।
तीन लोक के वे धनी, गुरू आगे आधीन।।
कबीर, राम कृष्ण बड़े तिन्हूं पुर राजा।भावार्थ :- गुरू धारण किए बिना यदि नाम जाप की माला फिराते हैं और दान देते हैं, वे दोनों व्यर्थ हैं। यदि आप जी को संदेह हो तो अपने वेदों तथा पुराणों में प्रमाण देखें।
तिन गुरू बन्द कीन्ह निज काजा।।
श्रीमद् भगवत गीता चारों वेदों का सारांश है। गीता अध्याय 2 श्लोक 7 में अर्जुन ने कहा कि हे श्री कृष्ण! मैं आपका शिष्य हूँ, आपकी शरण में हूँ।
गीता अध्याय 4 श्लोक 3 में श्री कृष्ण जी में प्रवेश करके काल ब्रह्म ने अर्जुन से कहा कि तू मेरा भक्त है। पुराणों में प्रमाण है कि श्री रामचन्द्र जी ने ऋषि वशिष्ठ जी से नाम दीक्षा ली थी और अपने घर व राज-काज में गुरू वशिष्ठ जी की आज्ञा
लेकर कार्य करते थे। श्री कृष्ण जी ने ऋषि संदीपनि जी से अक्षर ज्ञान प्राप्त किया तथा श्री कृष्ण जी के आध्यात्मिक गुरू श्री दुर्वासा ऋषि जी थे।
कबीर परमेश्वर जी हमें समझाना चाहते हैं कि आप जी श्री राम तथा श्री कृष्ण जी से तो किसी को बड़ा अर्थात् समर्थ नहीं मानते हो। वे तीन लोक के मालिक थे, उन्होंने भी गुरू बनाकर अपनी भक्ति की, मानव जीवन सार्थक किया।
इससे सहज में ज्ञान हो जाना चाहिए कि अन्य व्यक्ति यदि गुरू के बिना भक्ति करता है तो कितना सही है? अर्थात् व्यर्थ है।
गीता अध्याय 15 श्लोक 1-4 मे कहा है की जो उल्टे लटके हुए संसार रूपी वृक्ष को पत्तो सहित वेदो के अनुसार बता देगा, वही तत्वदर्शी संत होगा। उसके द्वारा बताई गई भक्ति साधना ही करनी चाहिए तभी मोक्ष होगा।
वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी ही पूर्ण तत्त्वदर्शी संत है। जिन्होंने उल्टे लटके हुए संसार रूपी वृक्ष को भी वेदो के अनुसार सही से बताया है।
जगतगुरु तत्त्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से निशुल्क नाम दीक्षा लेने के लिए यह फॉर्म भरे 👇
http://bit.ly/NamDiksha
Thursday, 7 May 2020
नशा करता है नाश
नशा चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हिरोईन आदि-आदि किसी का भी करते हो, यह आपका सर्वनाश का कारण बनेगा। नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है। फिर शरीर का नाश करता है। शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग हैं:- 1- फेफड़े,
2- जिगर (लीवर),
3- गुर्दे (ज्ञपकदमल),
4- हृदय।
शराब सर्वप्रथम इन चारों अंगों को खराब करती है। सुल्फा (चरस) दिमाग को पूरी तरह नष्ट कर देता है।
हिरोईन शराब से भी अधिक शरीर को खोखला करती है। अफीम से शरीर कमजोर
हो जाता है। अपनी कार्यशैली छोड़ देता है। अफीम से ही चार्ज होकर चलने लगता है। रक्त दूषित हो जाता है। इसलिए इनको तो गाँव-नगर में भी नहीं रखे, घर की
बात क्या। सेवन करना तो सोचना भी नहीं चाहिए।
Wednesday, 6 May 2020
Corona:An Epidemic
What is Corona?
Benefits of corona
Loss of Corona virus
- Due to this, the economy of entire India has come under threat.
- Many have died due to corona.
- Schools, colleges are closed.
Due to corona, there is an atmosphere of fear all over the world.
Coronavirus india
Lockdown is a condition caused by the corona virus in India. The country's economy is in danger. Due to this, there have been about 1600 deaths in India. People from poor families who raise their families by wages. They have faced a lot of problems. The government is also helping them a lot.But in some such remote areas where even the government is unable to help, there is help being provided by the disciples of Sant Rampal Ji Maharaj. Presently, the disciples of Sant Rampal Ji Maharaj Ji are helping a lot of poor people.
Treatment of corona
Corona virus currently poses a threat to the entire world. No one is able to find its cure. Even the biggest countries have succumbed to it. WHO has also not been able to find its treatment. The same and other followers of Saint Rampal Ji Maharaj have heard that many people have been cured of cancer, due to the devotion given by Saint Rampal Ji Maharaj Ji. And by doing devotional initiation from Saint Rampal Ji Maharaj Ji, corona will also be cured.So do watch this video, you will believe yourself
👇👇👇
Thank You.
Subscribe to:
Posts (Atom)
Krishan Janmastmi : A Hindu Festival
Krishan Janmastmi : A Hindu Festival कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म मे एक त्योहार के रूप मे प्रतिवर्ष मनाया जाता है। भारत देश मे ज्यादातर ...
-
How to avoid corona virus? Presently the corona virus remains a very big problem for human society. Doctors have not been able to find a...
-
What is Corona? It is a type of life-threatening virus. Which spread from animals to humans. This transition started with China, wh...
-
कलयुग में कबीर परमात्मा कबीर परमात्मा जी कलयुग मे सशरीर सतलोक से पृथ्वी लोक पर अवतरित हुए थे। इन्होंने किसी माता के गर्भ से जन्म नही लिय...